Carbon brushes (कार्बन ब्रश) क्या होता है और इसका प्रयोग इलेक्ट्रिकल मशीन में क्यों किया जाता है Carbon Brushes के लाभ क्या क्या है और कार्बन ब्रश किस चीज से बना होता है?

carbon brushes in hindi

कार्बन ब्रश विद्युत मशीन में commutator तथा वाह्य परिपथ के बीच एक संयोजन कड़ी है जो विद्युत धारा का आदान प्रदान का कार्य करता है कार्बन ब्रश मुख्य रूप से डीसी मशीन में प्रयोग किया जाता है क्योंकि हम जानते हैं कि सभी प्रकार के मशीनों में चाहे वह मोटर हो या जनरेटर सभी के अंदर एक स्टेटर और एक रोटर होता है

Stator अपने जगह पर स्थित रहता है अतः उसे सप्लाई के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है जबकि रोटर डीसी मशीन का वह भाग होता है जो मैग्नेटिक फील्ड के क्षेत्र में उत्पन्न बल आघूर्ण के कारण घूमता रहता है अतः इस घूमते रोटर को हम किसी तार के द्वारा डायरेक्ट नहीं जोड़ सकते हैं क्योंकि जैसे ही तार को जोड़कर सप्लाई दिया जाएगा तुरंत रोटर के घूमते ही तार टूट जाएगा इसलिए मोटर ,जनरेटर के अंदर कार्बन ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है कार्बन ब्रश commutator के साथ जोड़ा जाता है इस तरह commutator की मदद से रोटर के घूमने के बाद भी कार्बन ब्रश के द्वारा रोटर की वाइंडिंग के अंदर करंट की सप्लाई होती रहती है

क्या कार्बन ब्रश को कार्बन का बनाया जाता है?

जी हाँ, कार्बन ब्रश को कार्बन ग्रेफाइट का बनाया जाता है कॉल नंबर को विन विन मशीनों के लिए विभिन्न विभिन्न प्रकार का बनाया जाता है जैसे-

  • 1)     Hard Carbon Brush – यह ब्रश कम करंट वाली मशीनों के लिए बनाया जाता है
  • 2)    Graphite Brushes – Medium Current वाली मशीनों के लिए बनाया जाता हैं!
  • 3)    Metallic Graphite Brushes – इसे बड़ी-बड़ी मशीनों के लिए बनाया जाता है क्योंकि इसमें डेंसिटी ज्यादा होती है!

Brush Gear⚙️ क्या होता है?

ब्रश गियर DC मशीन के स्टेटर में लगाया जाता है जिसका कार्य कमयुटेटर के पास Brush को पकड़ कर रखना अर्थात लगातार संपर्क बनाए रखना होता है Brush गियर में ब्रश होल्डर लगे होते हैं जो Brush को पकड़ कर रखते हैं!

Function of Brush Gear⚙️ :-

1.    यह कमयुटेटर के पृष्ठ पर कार्बन ब्रश के होल्डिंग का कार्य करता है

2.    यह सभी स्थितियों में कार्बन ब्रश को कमयुटेटर की सतह से संपर्क बनाए रखता है

3.    यह कमयुटेटर की गतिमान स्थिति में कार्बन को जंप व स्पार्किंग से बचाता है तथा कार्बन ब्रश की वाइब्रेशन को कम करता है!

कार्बन ब्रश के लाभ Advantage of Carbon Brushes :-

1.    अन्य विद्युत चालक पदार्थो अर्थात धातुओं की अपेक्षा कार्बन का कांटेक्ट रजिस्ट्रेंट अति उच्च होता है जो इलेक्ट्रिक स्पार्किंग के रोकने में सहायक होता है!

2.    कांटेक्ट Resistance अधिक होने से इस पार्किंग की समस्या घट जाती है जिससे मशीन की दक्षता बढ़ जाती है!

3.    कार्बन ब्रश का न्यू ट्रैक्टर के लिए एक अच्छा लुब्रिकेंट का कार्य करता है अतः Commutator तथा कार्बन ब्रश के बीच फ्रिक्शन घट जाता है

4.    कार्बन ब्रश Commutator के लिए एक अच्छा स्नेहक के साथ-साथ ये Commutator को कम घिसता है तथा आवाज को कम करता है!

5.    कार्बन कमयुटेटर सेगमेंट की अपेक्षा अधिक भंगुर होता है!

6.    कार्बन ब्रश की Self Frequency बहुत कम होती है जिनसे वह मशीनों में उत्पन्न होने वाली झटको को सह लेता है अर्थात कम करता है ,बढ़ाता नहीं है

7.    कार्बन ब्रश को मेंटेन (अनुरक्षण) बहुत आसानी से तथा कम खर्चे में किया जाता है!

MCQ TYPE QUESTION

1.डीसी मशीन में कहां पर व्रत के स्थान पर कार्बन ब्रश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि

  • A.    कार्बन ब्रश आर्मेचर रिएक्शन को कम करती है
  • B.    कार्बन ब्रश में उच्च प्रतिरोध होता है
  • C.   कार्बन ब्रश स्पार्किंग को कम करता है
  • D.   इनमें से कोई नहीं

Ans :- C

2 . Carbon brushes are used in electric motor

  • A.    To prevent sparking during commutation
  • B.    To provide a path for flow of current
  • C.   Brush off desosits on the commutation
  • D.   None of these

Ans :- C

3. कार्बन ब्रश की कीमत होती है?

Answer -: मोटर में इस्तेमाल होने वाला कार्बन ब्रश की कीमत 15 से ₹20 होता है जबकि जनरेटर में इस्तेमाल होने वाला कार्बन ब्रश की कीमत 25 से ₹30 होता है!

4. कार्बन ब्रश कितने समय बाद खराब हो जाता है

  • A.    2 से 3 साल
  • B.    3 से 5 साल
  • C.   5 से 7 साल
  • D.   इनमें से कोई नहीं

Ans :- C

Must Read This -: Indian Electricity Rules in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here