Corona Effect क्या है ? Corona के लाभ और हानि?Corona को कम कैसे करें ?
Corona and its Effect
Corona Overhead Transmission line के High Voltage पर उत्पन्न होता है ! कोरोना Overhead Transmission लाइन के High Voltage के निश्चित मान पर, मंद -मंद शी… शी… की ध्वनि ( Hissing Noise ) के साथ जामुनी रंग की एक हल्की सी प्रकाश दीप्ती के रूप में दिखाई देती है या उत्पन्न होती है , और साथ -साथ चालक के चारों ओर की सतह सम्पर्कित वायु भंजित होने के कारण , वायुमंडल में ओजोन ( O₃ ) गैस बनती है जिसका आभास मंद -मंद सुगंध से होता है अतः इस सम्पूर्ण घटना को कोरोना कहते है।
Or
High Voltage Overhead Transmission लाइन में जामुनी रंग के प्रकाश , Hissing Noise ( शी… शी…) के साथ -साथ ओजोन ( O₃ ) गैस का उत्पन्न होना , Corona Effect कहलाता है।
Conception of Corona Effect
- Hissing Sound
- जामुनी रंग के प्रकाश का दिखाई देना।
- ऊष्मा देना , सतह सम्पर्कित वायु का Breakdown ( भंजन ) हो जाना तथा रासायनिक प्रक्रिया से ( O₃ ) गैस का बनना।
नोट – DC Overhead ट्रांसमिशन सिस्टम में कोरोना (Negative कंडक्टर) की अपेक्षा ( Positive कंडक्टर ) पर अधिक प्रकाशयुक्त तथा अधिक तीव्रता वाली होती है।
2) AC ट्रांसमिशन सिस्टम में दोनों तारों पर कोरोना का प्रभाव एक सामान होता है।
3) AC सिस्टम के अंतर्गत कोरोना के कारण Sinosudial करंट प्राप्त नहीं होता है अर्थात Nonsinosudial करंट प्राप्त होता है।
4) कोरोना के फार्मेशन के बाद रासायनिक प्रक्रिया के कारण कंडक्टर कला पड़ जाता है।
कोरोना उत्पत्ति में ऊर्जा का क्षय — ध्वनि ,प्रकाश ऊष्मा तथा रासायनिक प्रक्रिया के रूप में होता है।
इन्हें भी जाने ?
—– Critical Distruptive Voltage क्या होता है ? —-
—- Visible Critical Distruptive Voltage क्या होता है? —-
Advantage of Corona
कोरोना के फार्मेशन से कंडक्टर के चारों तरफ की हवा Conductive हो जाती है जिसके कारण Transmission लाइन से Maximum Power बिना अधिकतम conductor use किये Transmit किया जा सकता है।
कोरोना के इस Properties से कंडक्टर की बंडलिंग की जाती है।
Corona Bundling – कंडक्टर का bundling करने से Corona Power loss घट जाता है तथा ट्रांसमिशन के पॉवर transfer की capability कई गुना बढ़ जाती है अतः कंडक्टर की bundling करने से कंडक्टर की Virtual dai बढ़ जाता है और उनके बीच की air कंडक्टर की कार्य करती है।
Disadvantage of Corona
१) कोरोना के उत्पत्ति से पॉवर loss बढ़ जाता है।
२)कोरोना की उत्पत्ति से उसमें से निकलने वाला ओज़ोन कंडक्टर के surface से रासायनिक अभिक्रिया करके Cavity का निर्माण करता है।
३)कोरोना के उत्पत्ति से 3rd हॉर्मोनिक्स ( Sinosudial Web ) की उत्पत्ति होती है।
कोरोना के प्रभाव ( Corona Effect ) को कम करने का उपाय –
1) By Bundling
2) Increasing d/r ratio
3) Increasing the distance between two conductor
4) By Use insulated Conductor
5) By using ACSR Conductor
6) By Using conductor of large size
Note – अभी कोरोना इफ़ेक्ट ख़त्म नहीं हुआ है अभी बहुत कुछ जानना है अभी आपको इन 6 पॉइंट को भी समझना है कि आखिर कैसे बंडलिंग करके , ACSR कंडक्टर का प्रयोग करके हम कोरोना को कम कर सकते है ,
अगर आपको d/r Ratio को समझना है तो मैंने आपको ऊपर 2 पॉइंट दिया ( Critical Distruptive Voltage ) इसको समझना होगा ,
हमारा टॉपिक था कि कोरोना क्या होता है , कोरोना के लाभ और हानि साथ ही में कोरोना को कैसे कम करें so मैंने सभी टॉपिक को यहाँ पर बताया है , अगर अब भी कुछ समझ नहीं आया हो तो कमेंट करिये आपको बहुत अच्छे से समझाया जायेगा।
Sir Branch-Textile technology ka 2nd semester- Applied physics-2, Applied chemistry, textile fibers, textile chemical processing ka pdf mil jayega plz sir
yes
Math 111
????