Design of Electrical lines -: Hello everyone. आज के इस पोस्ट में हम “TDEP” के पहले chapter “Design of Electrical lines” का परिचय तथा इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण MCQ questions तथा उनके answer को जानने वाले हैं, तो आइए शुरू करते हैं।

Design of Electrical lines MCQ

Table of Contents

Transmission and Distribution

विद्युत शक्ति के Transmission & Distribution  का तात्पर्य है कि

               “जिस स्थान से विद्युत शक्ति का उत्पादन [Electric Generating point ] होता है वहां से, उपभोक्ता [ User ] को जहां विद्युत की आवश्यकता होती है वहां तक पहुंचना।

Design of Electrical lines
Design of Electrical lines Diagram

Transmission & Distribution में अन्तर :-

विद्युत शक्ति को जनित्रस्थल(producing point) से उपयोगस्थल तक ले जाना प्रेषण (Transmission) कहलाता है।

विद्युत शक्ति का उपयोगस्थल पर आवश्यकतानुसार वोल्टेज विभक्त होना Distribution कहलाता है।

Transmission & Distribution से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :-

  • सभी Transmission & Distribution system, Three  phase में होती है, single  phase में नहीं होती है।
  • Transmission के लिए 3-phase  3-wire का प्रयोग करते हैं।
  • Distribution के लिए 3-phase  4-wire का प्रयोग करते हैं।
  • Transmission network को ग्रिड (grid) के नाम से भी जाना जाता है।

Note/-  Distribution में Neutral wire  की आवश्यकता होती है, जबकि Transmission में आवश्यकता नहीं होती।

Type of voltage :-

{ 0 – 250 } volt तक    Low Voltage

{ 250 – 650 } volt तक    Medium Voltage

{ 650 – 33K } volt तक     High Voltage

{ 33K – 132K } volt तक    Extra High Voltage

{ 132K – 400K } volt तक    Super Extra High Voltage

{ 400K – above } volt तक    Super Duper Extra High Voltage

Note/- भारत में मानक आवृत्ति {Frequency} 50 Hz है और यह ±3% कम अथवा अधिक हो सकती है, जबकि विकसित देशों में यह 60 Hz है।

भारत में शक्ति उत्पादन की मानक वोल्टता (Standard Voltage),  11KV  है जबकि विकसित देशों में यह 33KV है।

Electrical Generation to Utilization single line diagram :-

Design of Electrical lines MCQ
Design of Electrical lines MCQ

आखिर क्यों विद्युत शक्ति का Transmission हाई वोल्टेज पर होता है?

आपको यह ज्ञात हो ही गया होगा कि विद्युत शक्ति का उत्पादन 11 Kv पर होता है और उसका उपयोग 415 volt पर होता है फिर भी उसको  हाई वोल्टेज 400 किलो वोल्ट से 800 किलोवाट तक बढ़ा कर Transmitt करते हैं ऐसा क्यों होता है, तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है?

हाई वोल्टेज Transmission के लाभ :-

1)- Low current

We know that P = V I Cosⲫ

                       I = P/VCosⲫ

If     power P = constant , Cosⲫ = Constant

Then ,     I ∝ 1/v

इस अनुसार यदि वोल्टेज के मान को बढ़ाएंगे तो धारा का मान घट जाएगा।

अब आप सोचेंगे धारा के घटने से क्या लाभ है तो आइए आगे देखते हैं।

2)- Low Voltage drop धारा के घटने से वोल्टेज drop भी घट जाएगा। क्योंकि

       Voltage drop = I Z

3)- Better voltage regulation

4)- Low power losses धारा के घटने से power loss कम होता है।

5)- High efficiency दक्षता बढ़ जाती है।

6)- Saving of Conductor

7)- Over All Economical

इस प्रकार हाई वोल्टेज Transmission कई प्रकार से लाभकारी है।

A.C तथा D.C धारा का Transmission :-

किसी भी generating station में से electrical power A.C के रूप में उत्पन्न किया जाता है लेकिन बहुत अधिक दूरी के Transmission  के लिए A.C की अपेक्षा D.C अधिक मितव्ययी ( सस्ती ) पड़ती है, इसलिए हम A.C  को D.C  में परिवर्तित कर लेते हैं इसके बाद Transmission करते हैं।

  • High Voltage D.C transmission के लिए केवल दो चालक की आवश्यकता होती है जिससे चालक की बचत होती है।
  • High Voltage D.C transmission में प्रेरकत्व तथा संधारित की कोई समस्या नहीं होती।
  • High Voltage D.C transmission में कोरोना इफेक्ट{corona effect} तथा skin effect {त्वचा प्रभाव} नहीं होता है।

Note/-  कोरोना इफेक्ट{corona effect} तथा  skin effect {त्वचा प्रभाव} हम आगे की पोस्ट में पड़ेंगे।

Design of Electrical lines MCQ

1- D. C Transmission के लिए कितने Wire की आवश्यकता होती है?

  1. 2
  2. 3
  3. 4
  4. 5

Answer- A

2- Distribution के लिए कितने Wire की आवश्यकता होती है?

  1. 2
  2. 3
  3. 4
  4. 5

Answer- C

3- निम्न में से अतिउच्च वोल्टता (Extra High Voltage) है?

  1. { 33K – 132K } volt
  2. { 132K – 400K } volt
  3. { 650 – 33K } volt
  4. None of these

Answer- C

4-भारत में विद्युत शक्ति की मानक आवृत्ति कितनी है?

  1. 50 Hz
  2. 60 Hz
  3. 40 Hz
  4. 70 Hz

Answer- A

5- भारत में विद्युत शक्ति की मानक वोल्टता कितनी है?

  1. 6.6 KV
  2. 11 KV
  3. 33 KV
  4. None of these

Answer- B

6- निम्न में से हाई वोल्टेज Transmission के लाभ है?

  1. Better voltage regulation
  2. Saving of Conductor
  3. High efficiency
  4. All of above

Answer- D

7- क्या D.C में Corona Effect होता है?

  1. True
  2. False

Answer- B

8- भारत में विद्युत की आवृत्ति(frequency) कितनी अधिक अथवा कितनी कम हो सकती है?

  1. ± 3%
  2. ± 4%
  3. ± 5%
  4. ±6%

Answer- A

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here