Introduction to Electrical Measuring Instruments

Measurement :- ( मापन )
मापन किसी वस्तु के आयाम परिवार को ज्ञात करने की प्रक्रिया है इस प्रक्रियाओं में वस्तुओं के गुणों को अंकों में अनुवाद करने की चेष्टा की जाती है बापन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से Quantity से संबंधित होता है
Instruments :- ( उपयंत्र )
जिन युक्तियों द्वारा भौतिक राशियां मापी जाती है उसे मापन उपयंत्र कहा जाता है
जैसे धारा को मापने के लिए Ameter, वोल्टेज को मापने के लिए और voltmeter, शक्ति को मापने के लिए वाटमीटर, ऊर्जा को मापने के लिए एनर्जी मीटर , शक्ति गुणांक मापने के लिए Power Factor etc.
कार्य की प्रकृति के अनुसार उपयंत्र निम्न दो प्रकार के होते हैं-
● Measurement Instrument माप यंत्र
● Controlling Instrument नियंत्रण यंत्र
•Measuring Instrument किसी राशि को मापने का कार्य करता है जबकि controlling Instrument का प्रयोग वहां किया जाता है जहां किसी राशि को नियंत्रण करना होता है!
Electrical Measuring Instruments
वह उपयंत्र जो किसी विधुत राशि को मापने का कार्य करता है इलेक्ट्रिकल मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट कहलाता है
Voltmeter, Ameter, Frequency Meter, Energy Meter etc.
Use of Measurements :-
● Claasification से संबंधित कार्यों के लिए
● Selection संबंधी कार्यों के लिए
● तुलनात्मक स्टडी करने के लिए
● भविष्यवाणी संबंधी कार्यों के लिए
Purpose of Measurement :-
● मापन का उद्देश्य साइंस इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी का समुचित विकास करना है
● To Avoid Accident
● Saving Of time
● किसी सिस्टम में इंप्रूवमेंट करना
● इकोनामी को बचाना
● पैमाना बनाना
● उत्पादों का मूल्यांकन करना
● डिजाइनिंग वर्क में विकास करना
मापन तथा मूल्यांकन में अंतर :- Difference Between Measurement and Evaluation
मापन का अर्थ है किसी राशि की मात्रा अथवा परिमाण को निर्धारित करना है जबकि मूल्यांकन का अर्थ किसी भी चर राशि के मूल्य का निर्धारण करना है
मापन से पता चलता है कि पदार्थ की मात्रा कितनी जबकि मूल्यांकन से उसके मूल्य के विषय में पता चलता है
Ex:- 5 मीटर कपड़े का मूल्य 250₹ है
Measurement :- 5 मीटर
Evaluation :- 250₹
वैद्युत राशियां तथा उनका मापन:- Electrical Quantity and Instrument uses their measurement
(A) Current वैधुत धारा :- Electrical Current को एमीटर की सहायता से मापा जाता है जो निम्न प्रकार का होता है:-
1.AC Ameter ( Inductiom type AC ammeter)
2. DC Ameter ( Parmanent Magnet type DC Ameter)
3. AC/DC type Ameter ( moving iron type Ameter)
Dynamo and hot wire type Ameter
(B) Voltage :- Voltage को Voltmeter की सहायता से मापा जा सकता है!
ये निम्न प्रकार से प्रयोग में लाए जाते हैं!
AC Voltmeter:- वह Voltmeter जो AC Voltage को मापता है
Ex :- Induction Type Voltmeter
DC Voltmeter :- Permanent Magnet type D.C. Voltmeter
AC/DC Voltmeter – वे Voltmeter जिनकी सहायता से AC Voltmeter तथा DC Voltmeter दोनों को मापा जा सकता है जैसे :-
Moving iron type Voltmeter
Dynamo meter type voltmeter
Hot wire type voltmeter
Electrostatic type Voltmeter
प्रतिरोध : Resistance
प्रतिरोध को ओममीटर , Maggar,व्हीटस्टोन ब्रिज से मापते हैं
Power Factor : शक्ति गुणक
Power facter की सहायता से हमें यह ज्ञात होता है कि total Supply का कितना हिस्सा हम अपने use में कर रहे हैं और कितना हिस्सा losses में जा रहा है
वे facter जिनकी सहायता से सिस्टम से use होने वाली पावर तथा losses होने वाली power की विषय में जानकारी मिलती है ,पावर Factor कहलाता है!
Power Factor = Real Power/Apprant Power
इसकी unit नही होती है इसको power Factor मीटर से मापा जाता है!
Maximum Demond
विद्युत ऊर्जा के प्रत्येक दीर्घ उपभोक्ता जैसे व्यवसायिक, औद्योगिक उपभोक्ता विद्युत ऊर्जा supplier से अधिकतम मांग रखता है अतः
कस्टमर द्वारा सप्लायर से मैक्सिमम इलेक्ट्रिकल पावर की डिमांड मैक्सिमम डिमांड कहलाता है
मैक्सिमम डिमांड के आधार पर ही टैरिफ निर्धारित की जाती है इस अधिकतम मांग को पंजीकृत करने के लिए उपभोक्ता के एनर्जी मीटर में एक मैक्सिमम डिमांड इंडिकेटर लगाया जाता है!
Energy :-
एनर्जी को एनर्जी मीटर की सहायता से मापा जाता है जिसको kilowatt hour में प्रदर्शित करते हैं अतः
1 kilo watt hour = 1 Unit
Energy Meter निम्न प्रकार के होते है –
1. AC Energy Meter –
Induction type AC Energy Meter
2. DC Energy Meter
Mercury type energy Meter
Eectrolytic type energy Meter
3. AC/DC Energy Meter
Commulator -Meter type energy Meter
प्रेरण ( Inductance )
हेनरी मात्रक
मापन – Inductance Meter
L= Flux Linkage/magnitude of current
Measurement
1. Inductance Meter
2. Maxwell Bridge
4. Butter Worth Bridge
5. Over Bridge
6. Compbell’s Bridge
● Note :- Maxwell Bridge Wheatstone Bridge का Modification रूप हैं!
● Anderson’s Bridge, Maxwell Bridge का advanced रूप है जो Accurate measurement करता है इसकी सहायता से self inductance को मापा जा सकता है!
● Compbell’s Bridge की सहायता से Metual Inductance को मापा जा सकता है!
Electrical Measuring Instruments की सभी Lecture यहाँ से देखे ।