illumination MCQ 30 Question – नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट मे हम आपको Utilization of Electrical Energy के chapter-1 प्रदीपन (illumination) MCQ के 30 महत्वपूर्ण Question के बारे मे बताएंगे जो आपके BTEup Exam मे आ सकते है ।

Utilization of Electrical Energy
illumination MCQ 30 Question
1.निर्वात मे प्रकाश की चाल है?
- a) 3×108 m/s
- b) 4×108 m/s
- c) 5×108 m/s
- d) 9×108 m/से
2.प्रदीप्ती का अर्थ है?
- a) जो स्वयं के प्रकाश के प्रकाशित हो
- b) दूसरे के प्रकाश से प्रकाशित हो
3. ………. ऊर्जा का एक रूप है जिसे हम अपनी आँखों से देख सकते है?
- a) छाया
- b) प्रकाश
- c) ऊर्जा
- d) अपवर्तन
4. क्या होता है ज़ब प्रकाश किसी वस्तु पर पड़ता है और वह उससे गुजर नहीं पाता है?
- a) छाया(shadow)बनता है।
- b) प्रकाश किसी भी प्रकार से गुजर जाता है।
- c) अपवर्तन होता है
- d) परावर्तन होता है
5. दृश्य प्रकाश तरंगदैर्घ्य की सीमा होती है।
- a) 0.39-0.77mm
- b) 0.39-0.77μm
- c) 0.39-0.77nm
- d) 0.39-0.77cm
6. किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण को देखा जा सकता है?
- a) अवरक्त प्रकाश
- b) पराबैंगनी प्रकाश
- c) X किरणे
- d) इनमे से कोई नही
7. दृश्य प्रकाश की तरंग दैर्ध्य कितनी होती है ,
- a) 4.00 ×10-7 to 7.00 ×10-7 m
- b) 3.8×10-7 to 6.00×10-7
8. दृश्य प्रकाश की आवृति कितनी होती है।
- a) 4 x 1014 हर्ट्ज़ से 7 x 1014 हर्ट्ज़ तक
- b) 8x 1014 हर्ट्ज़ से 7 x 1014 हर्ट्ज़ तक
- c) 9x 1014 हर्ट्ज़ से 7 x 1014 हर्ट्ज़ तक
- d) 3.8x 1014 हर्ट्ज़ से 7 x 1014 हर्ट्ज़ तक
9. मानव आंखों की संवेदनशीलता अधिकतम होती है
- a) White portion of spectrum
- b) Green portion of spectrum
- c) Red portion of spectrum
- d) Violet portion of spectrum
10. मानव आँख के लिए कौन सा रंग संवेदनशील है?
- A) लाल रंग
- B) नीला रंग
- C) पीला रंग
- D) हरा रंग
11. निम्न में से किसकी तरंगदैर्घ्य न्यूनतम है?
- a) गामा किरणें
- b) नीली बत्ती
- c) अवरक्त किरणों
- d) माइक्रोवेव
12. निम्नलिखित में से कौन विद्युत चुम्बकीय तरंगें नहीं हैं?
- a) ब्रह्मांडीय किरणों
- b) गामा किरणें
- c) β किरणें
- d) एक्स किरणें
13. दीप्त स्रोत की दीप्तिमान दक्षता निर्भर करती है?
- A) स्रोत का आकार
- B) स्रोत का तापमान
- C) प्रकाश किरणों की तरंग दैर्ध्य
- D) ऊपर के सभी
14. प्रकाश तरंग . के वेग से यात्रा करती है
- a) ३ × १० १० सेमी/से
- b) ३ × १० १२ सेमी/सेकंड
- c) ३ × १० १५ सेमी/से
- d) ३ × १० १८ सेमी/से
15. कार्बन आर्क लैम्प सामान्यतः उपयोग किया जाता है
- a) घरेलू प्रकाश व्यवस्था
- b) सड़क प्रकाश
- c) सिनेमा प्रोजेक्टर
- d) फोटोग्राफी
16. ठोस कोण की इकाई है
- 1. ठोस कोण
- 2. कांति
- 3. steradian
- 4. कैन्डेला
17. कैंडेला की इकाई है
- 1. Luminous flux
- 2. Luminous intensity
- 3. Wavelength
- 4. None of the above
18. luminous flux की इकाई है?
- 1. Steradian
- 2. Candela
- 3. Lumen
- 4. Lux
19. निम्नलिखित में से कौन-सा लैम्प लगभग एकवर्णी प्रकाश देता है?
- 1. Sodium vapor lamp
- 2. GLS Lamp
- 3. Tube light
- 4. Mercury vapor lamp
20. घरों में illumination level का range है
- 1. 10-20 lumens/m2
- 2. 30-40 lumens/m2
- 3. 40-75 lumens/m2
- 4. 100-140 lumens/m2
21. एक फ्लोरोसेंट ट्यूब कीluminous efficiency है?
- 1. 5-10 lumens/watt
- 2. 15-20 lumens/watt
- 3. 30-40 lumens/watt
- 4. 60-65 lumens/watt
22. प्रति वर्ग मीटर एक लुमेन समान है(One lumen per square meter is the same as)
- 1. One lux
- 2. One Candela
- 3. One foot candle
- 4. One lumen meter
23. Space height ratio का मान होता है
- 1. 0 तथा 1 के बीच मे
- 2. 1 तथा 2 के बीच मे
- 3. 4 तथा 5 के बीच मे
- 4. इनमे से कोई नही
24. Reflections factor का मान होता है
- 1. 1 से ज्यादा
- 2. 1 से कम
- 3. 2 से ज्यादा
- 4. इनमे से कोई नही
25. विद्युत डिस्चार्ज लैंप में प्रकाश का उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है|
- 1. करंट का ताप प्रभाव
- 2. धारा का चुंबकीय प्रभाव
- 3. गैस या वाष्प में आयनीकरण
- 4. कार्बन इलेक्ट्रोड
26. सोडियम वाष्प डिस्चार्ज लैंप द्वारा दिए गए प्रकाश का रंग है
- 1. गुलाबी
- 2. नीला हरा
- 3. पीला
- 4. नीला
27. लुमेन/वाट की इकाई है|
- 1. Light Flux
- 2. Luminous Intensity
- 3. Brightness
- 4. Luminous Efficiency
28. फिलामेंट लैम्प्स में कभी-कभी किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
- 1. आर्गन
- 2. क्रीप्टोण
- 3. नाइट्रोजन
- 4. कार्बन डाइऑक्साइड
29. कौन सा बल्ब सबसे कम बिजली से चलता है?
- 1. Night Bulb
- 2. Neon Bulb
- 3. GLS Bulb
- 4. Torch Bulb
30. टंगस्टन का melting point है ।
- 1. 2000° K
- 2. 2500° K
- 3. 2655° K
- 4. 3655° K
दोस्तो आज की इस पोस्ट मे हमने illumination MCQ के 30 Question के बारे मे बताया है , यह Ques BTEUP exam के लिए काफी हद तक महत्वपूर्ण है ।