Linear Induction Motor : Construction , Working Principle and Applications :-Linear induction Motor एक विशेष प्रकार का induction Motor है। यह मोटर भी इंडक्शन मोटर की तरह होता है लेकिन इसमें घूर्णीय गति न होकर रैखिक गति होता है । यह मोटर भी इलेक्ट्रिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में बदल देता है । इस मोटर का आउटपुट Linear Motion में होता है अर्थात इस मोटर का रोटर कन्वेयर बेल्ट की तरह घूमता है। Linear induction Motor का प्रयोग सबसे अधिक कर्षण सिस्टम (Traction System ) में किया जाता है। इसको LIM के नाम से भी जाना जाता हैं। यह electromagnetic इंडक्शन के सिद्धांत पर कार्य करता है।

Construction of Linear induction Motor
Linear induction Motor की सरंचना भी इंडक्शन मोटर के जैसा होता है लेकिन यह थोड़ा सा उससे अलग होता है।
इस मोटर के तीन मुख्य पार्ट होते है ।
- स्टेटर (stator)
- रोटर (Rotor)
- वाइंडिंग (Winding)
- Stator जो है वह Linear induction Motor का Stationary Part होता है मतलब यह पार्ट किसी भी प्रकार तरह का Movement पैदा नही करता है। Stator को बनाने के लिए CRGO का प्रयोग किया जाता है। स्टेटर को लेमिनेशन की मदद से बनाया जाता है ताकि होने वाले लाश को कम किया जा सके।
- Rotor प्लेट लीनियर मोशन में घूमती है इस प्लेट को बनाने के लिए कॉपर इन नियम का इस्तेमाल किया जाता है। इस मोटर के रोटर ब्लेड को डायरेक्टली लोड की तरह इस्तेमाल किया जाता है यही खास बात है इस मोटर का।
- Winding इस मोटर मे भी दो वाइंडिंग होता है प्रायमरी वाइंडिंग व सेकेंडरी वाइंडिंग। अधिकतर केस में प्राइमरी वाइंडिंग कॉपर का बना होता है और सेकेंडरी वाइंडिंग एलुमिनियम का बना होता है।
इस मोटर के स्टेटर पर दो प्रकार की वाइंडिंग की जाती है
- सिंगल लेयर वाइंडिंग तथा
- डबल लेयर वाइंडिंग
Note-: रोटर पर किसी भी प्रकार की वाइंडिंग नहीं होता है
नीचे चित्र में एक डबल साइडेड लीनियर इंडक्शन मोटर को दिखाया गया है इसमें फ्लक्स के अधिक प्रभावी उपयोग किया जा सके इसलिए इसमें द्वितीयक के दोनों और प्राइमरी है।

Classification of Linear induction Motor
संरचना के अनुसार यह दो भागों में विभाजित किया जाता है।
- Single Sided LIM
- Double Sided LIM
Working of Linear Induction Motor
जब हम मोटर के स्टेटर को सप्लाई से जोड़ते हैं तब वाइंडिंग में से करंट बहना चालू होता है और उसके कारण स्टेटर के चारों ओर ट्रैवलिंग फ्लक्स जनरेट होता है और स्टेटर की जितनी लंबाई होती है उतनी तक ही वह फलक्स travel होते हैं। बाद में वह फलक्स से रोटर से कट होते हैं और Rotor में भी करंट प्रेरित ( Induced) होता है मतलब करंट बहने लगता है। ट्रैवलिंग फ्लक्स और रोटर में से बहने वाली करंट के कारण Linear Force उत्पन्न होता है और यह रोटर को Force करता है Linear Move करने के लिए और Rotor Linear motion में Move करना स्टार्ट कर देता है।
Important Points :
- Single sided Linear induction Motor मे सिर्फ एक प्राइमरी और सेकेंडरी का इस्तेमाल होता है अर्थात सिर्फ एक रोटर प्लेट और स्टेटर का इस्तेमाल किया जाता है इसकी दक्षता कम और Starting torque भी कम होता है।
- Double sided Linear induction मोटर मे दो प्राइमरी और एक सेकेंडरी होता है अर्थात दो स्टेटर होता है और एक रोटर प्लेट होता है।
Application of Linear induction Motor
- Transportation मे
- Sliding Door
- Automatic दरवाज़े को बंद करने
- Linear accelerator
- Travelling crane
- Aircraft Technology
- इसका प्रयोग परिवहन और इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन सिस्टम में होता है
Advantage Disadvantage of Linear induction motor
Advantage
- प्रारंभिक कीमत कम होता है
- कम रखरखाव की आवश्यकता होती है
- Overheat नहीं होता है
- अधिकतम गति की कोई सीमा नहीं होती है।
Disadvantage
- Power Factor low होता हैं
- दक्षता कम होती हैं.
- इस मोटर मे airgap अधिक होता है इसलिए Magnetizing करंट उत्पन्न होता है
MCQ Based on theory
इस पोस्ट मे हमने आपको बताया की Linear induction Motor क्या होता हैं तथा यह किस प्रकार कार्य करता हैं। अब हम कुछ Most important Objective Question को देखेंगे जो की इसी टॉपिक से होंगे. और ये सभी प्रश्न प्रयोगात्मक परीक्षा मे पूछे जा चुके हैं।
Q. 1 रैखिक प्रेरण मोटर का उपयोग…….में किया जाता है। [ UPPCL 2021 ]
- (A)कपड़े की मील
- (B)चुंबकीय आकर्षण
- (C)कर्षण
- (D)यांत्रिक कार्यशाला
Answer– ( कर्षन Traction System )
Q. 2 निम्नलिखित में से कौन सी मोटर Rotation motion के बजाय Linear Motion देती है
- Linear induction Motor
- DC Servo Motor
- Both of above
- None of these
Answer- Linear induction Motor
Q. 3 Linear induction Motor की गति को व्यक्त किया जाता हैं.
- RPM
- Kg/cm
- m/s
- None
Answer : m/s
Q. 4 Which of the Following is not an application of Linear induction Motor?
- Automatic sliding door in electric trains
- Mechanical handling equipment such as repulsion of a train of tubes along a certain root
- Centrifugal pump
- Metallic conveyor belts
Answer : Centrifugal Pumps
उम्मीद हैं ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा।