plc microcontroller and scada:- Hello दोस्तो। आज के इस पोस्ट में Polytechnic 5th Semester के subject ” PLC, Microcontroller & Scada” के Top 30 important Question देखेंगे, जो की आपके एग्जाम में आयेंगे। यहाँ पर जो भी Question शेयर कर रहे है आपसे वो आपके एग्जाम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा यही Question परीक्षा में पूछे जाते है। अगर आप इतने Question परीक्षा में तैयार करके जाते है तो आप 40+ Mark परीक्षा में ला सकते है।
PLC Microcontroller and SCADA

Top 30 Important Question for 2023 Exam
सभी chapter से केवल वही प्रश्न है जो परीक्षा में आ सकते है।
1.किसी सामान्य PLC का Architecture Details देते हुए इसकी कार्यविधि समझाइये।
2. Microcontroller 8051 का अड्रेसिंग मोड लिखिए।
3. टाइमर से आप क्या समझते है इसका वर्गीकरण कीजिये।
4. Microcontroller 8051 चिप का पिन डायग्राम बनाकर प्रत्येक का नाम लिखिए।
5. PLC के लैडर लॉजिक को समझाइये।
6. स्पेशल Function Rajistar से आप क्या समझते है।
7. असेम्बली भाषा के लाभों व हानियों की विवेचना कीजिये।
8. असेम्बलर व कम्पाइलर से आप क्या समझते है।
9. SCADA से आप क्या समझते है । इसके ब्लाक डायग्राम की व्याख्या कीजिये।
10. RTU व MTU पर टिप्पणी कीजिये।
11. Interfacing से आप क्या समझते है ? निम्न में से किसी एक कि Interfacing 8051 Microcontroller के साथ कीजिये।
(A)Keypad
(B) 7 Segment interface
(C) LCD
(D) Stepper Motor
12. PIC Microcontroller का परिचय दीजिये।
13. Data loggers को समझाइये।
14. PLC की कार्यविधि को समझाइये तथा इसके उपयोग बताइये।
15. PLC की प्रोग्रामिंग के लिए किन किन language का प्रयोग किया जाता है।
16. PLC की विशेषताएं लिखिए।
17. PLC काउंटर को परिभाषित कीजिएं
18. Latches पर टिप्पणी कीजिये।
19. Comparison instructions क्या है इसे उदाहरण की सहायता से समझाइये।
20. Microcontroller में मेमोरी आर्गेनाईजेशन से आप क्या समझते है।
21. Microcontroller -51 के interupt से आप क्या समझते है।
22. असेम्बलर दिशासूचक कौन कौन से है समझाइये।
23. Dispatch center में scada का क्या role है?
24. टाइमर के resetting से आप क्या समझते है।
25. निम्न पर टिप्पणी कीजिये।
- (A) Retentive Timer
- (B) Non Retentive Timer
26. Self holding Relay से आप क्या समझते है।
27. निम्न पर टिप्पणी कीजिये।
- (A) UP Counter
- (B) Down Counter
28. Microcontroller तथा SCADA के अनुप्रयोगों की व्याख्या कीजिये।
29. PLC व scada के मध्य अंतर लिखिए।
30. असेम्बलर व कम्पाइलर की तुलना कीजिये।
Tips For Exam
यहाँ पर कुछ Tips बताये है अगर आप इसे Follow करते है तो आप PLC Microcontroller & Scada के पेपर में 40 से अधिक अंक प्राप्त कर सकते है
- ♂ जितना प्रश्न में पूछा जाय उतना ही उत्तर लिखें तथा प्रश्न के उत्तर को Diagram बनाकर समझाये। इससे आपको पुरे अंक मिलेंगे।
- ♂ उत्तर लिखते समय Heading बनाकर लिखें।
- Diagram बिल्कुल स्वच्छ बनाये।
- ♂डायग्राम बनाने के लिए पेन्सिल या हल्के पेन का प्रयोग करे।
Note – इन सभी Qstn के मैराथन क्लास के लिए Youtube Channel Visit करे।