Polytechnic DIploma Even Semester Topper Gift Registration
Only for 2nd & 4th Semester Students
2020

diploma-gift-registration-2020
 Diploma Topper Gift Registration 2020

About Diploma Topper Gift Registration:-

  1. आप लोगों को मैंने जो भी पढ़ने की सामग्री होती है चाहे वो बुक हो ,विद्या हो ,या फिर सरन या सार्थक क्वेश्चन बैंक मैंने आपको उचित नियमो के अनुरुप आप तक पहुँचाया है ; लेकिन अब आप सब को इन सुविधावों का इस्तेमाल करके अच्छे नंबर को हासिल करके कीर्तिमान स्थापित करना है जिससे आपके जूनियर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की तैयारी करें तो उनको हमें आप सभी का उदाहरण देना पड़ जाये | 
  2. एक विशेष बात जो लोग सोच रहे है कि पेपर के एक दिन पहले पढ़ कर टॉप कर जायेंगे तो बेटा यह बात आज समझ लो तुम्हारे घर वाले Results लिस्ट में तुम्हारा नाम भी नहीं खोज पाएँगे | 
  3. इतना भी सरल नहीं होता है डिप्लोमा के एग्जाम जो एक रात पढ़ के तीर मार आओगे। 
  4. अभी LockDown चल रहा है कोरोना Virous का तो आपके पास बहुत टाइम है पढ़ने के लिए,
  5. प्रत्येक बुक के प्रत्येक चैप्टर को अगर तुम प्रतिदिन पढोगे तब भी तुम अपना सिलेबस नहीं complete कर पावोगे। | 
  6. क्या हमारे Team द्वारा दिया जाने वाला गिफ्ट कोई नहीं हासिल कर पायेगा;
  7. क्या किसी में है हिम्मत जो मेरे द्वारा दिया जाने वाला गिफ्ट को प्राप्त कर सके। 
  8. अगर है तो पढाई करो अब तो मैंने आप सभी को पढ़ने की वजह भी दे दी है। 
  9. एक Important बात यह है की जो भी गिफ्ट आपको यहाँ दिया जा रहा है उसे (BTEUP ,लखनऊ ) की तरफ से नहीं दिया जा रहा है | 
  10. ये गिफ्ट आपको (Polytechnicpdf.com) की तरफ से दिया जा रहा है। 
  11. एक बात और मैंने केवल आपको गिफ्ट ही नहीं देने को बोल दिया है पहले उसके लिए पढ़ने की सामग्री उपलबध कराई है ,
  12. जितने पैसो में आप सभी को यहाँ पर Study Material दिया जा रहा है वो आपको कही भी नहीं मिलेगी चाहे वो Offline हो या ऑनलाइन किसी दूसरे वेबसाइट पर। 
  13. अब आपका एक ही Target होना चाहिए 
  14. 80+ नंबर हो या उसके बराबर तो आप इस ऑफर के लिए Eligible है नहीं तो आप इस गिफ्ट को नहीं छीन सकते है हमसे ?

Gift चाहिए न बोलो सभी एक साथ ?

  1. अगर चाहिए गिफ्ट तो मेरे लिए आपको 2 काम करने होने जो कि फ्री ऑफ़ cost होंगे। 
  2. पहला काम है आपको मेरे द्वारा दिए गए सभी Social Media Account पर आपको जुड़ना है 
  3. आप सब इतना तो कर ही सकते हो मेरे लिए कुछ नया करने को सोच रहे है तो please सपोर्ट करो सभी ?
  4. आपका सपोर्ट ही हमारी सबसे बड़ी दौलत है 
  5. students और Teachers का बहुत घनिष्ट सम्बन्ध होता है तो हम दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे है। 
  6. दूसरा काम है कि आप को पॉलिटेक्निक gift registration फॉर्म को Fill करना है इसके भी कोई Charges नहीं है फ्री ऑफ़ cost आप फॉर्म Fill कर सकते है। 
  7. ये फॉर्म केवल 2nd और 4th Semester के Students के लिए है क्योंकि मैंने स्टडी मटेरियल केवल 2nd और 4th Semester के Students को ही प्रोवाइड किया है। 
  8. हमारी नोट्स आपको 80+marks लाने में सहायता करेगी तभी टारगेट 80+ का है। 
| Social Media Link | 
  1. सभी सोशल मीडिया के लिंक यहाँ पर है। 
  2. Instagram
    Facebook Page
    Twitter
    FB Group
    YouTube
https://telegram.dog/polytechnicpdf

Terms & Condition 

Gift रजिस्ट्रेशन

  1. सबसे पहला Terms & Conditions है आपको अपने Real नाम से सभी सोशल Media Account में फॉलो करना है। 

  2. ऐसा आपको इसलिए करना है क्योंकि Gift का टाइम आएगा तो एक नाम के बहुत Students मिल जायेंगे; तो फिर सही स्टूडेंट्स का Verification किया जायेगा। 
  3. आपको Registration फॉर्म में जो भी Details fill करनी है वो भी Real होनी चाहिए तभी आपका गिफ्ट आपके पास फ्री में deliverd किया जा सकेगा। 

 सावधानियाँ 

  1. आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म केवल एक ही बार भर के Submit कर सकते है। 

  2. एक बार अगर अपने फॉर्म को सबमिट कर दिया तो फिर दोबारा किसी प्रकार के Mistake होने पर भी edit नहीं कर पाएंगे। 
  3. टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लो वहाँ पर आपको सभी Updates सबसे पहले प्रोवाइड करा देते है 
यदि फॉर्म भरने में कोई समस्या हो रही है तो आप कॉन्टेक्ट कर सकते है। 

E -मेल -: info.polytechnicpdf @gmail.com 

इस ऑफर से Related अधिक जानकारी के लिए Visit करे टेलीग्राम चैनल पर !

 gift Registration
Register Here 
डिप्लोमा 
Gift Registration 
(Link)
Registration Link Expired now


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here