Power Plant Saran Solved Paper

( Diploma )

[ Saran Solved Paper ]

Power Plant Saran Solved Paper

Power Plant Saran Solved Paper Specifications

Power Plant Engineering की सरन साल्व्ड पेपर्स सिर्फ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों के लिए है यह सरन पिछले साल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( I C ) ब्रांच के स्टूडेंट्स के भी एप्लीकेबल था लेकिन २०१९-२० में यह पुस्तक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( IC )के ब्रांच से रिमूव कर दिया गया है , जोकि बहुत ख़राब हुआ। 
इस पुस्तक में आपको यह बताया जाता था की विधुत का उत्पादन कैसे किया जाता है , इसके बाद आपको TDEP ( Transmisstion And Distribution Of Electrical Power ) बुक को पढ़ना होता था , पावर प्लांट बुक में आपको विधुत के उत्पादन और TDEP की बुक में विधुत को ट्रांसमिट और डिस्ट्रीब्यूट करना सिखाया जाता है।  लेकिन ब्रांच का नाम ( इन्डस्ट्रीयल कण्ट्रोल ) होने की वजह से पावर प्लांट सब्जेक्ट को हटा दिया गया है।
 
 
अगर मैं पॉवर प्लांट इंजीनियरिंग के सरन के Specification की बात करुँ तो इस सरन में Previous Year Question को Set वाइज साल्व्ड करके दिया गया है जोकि सबसे अच्छा है क्योंकि आपको मात्र ३० -२५ ₹ में सभी इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन के साल्व्ड पेपर्स मिल जायेंगे। अगर आपको इनके साल्व्ड समझ नहीं आते है तो कोई बात नहीं है आपको इन क्वेश्चन को देख लेना है फिर मैं आपको विद्या या सार्थक क्वेश्चन Pdf प्रोवाइड कर दूँगा आप उससे याद कर लेना लेकिन यहाँ पर आपको इम्पोर्टेन्ट और most repeated क्वेश्चन की लिस्ट मिल जाएगी। 
 
सभी सरन साल्व्ड पेपर्स में क्वेश्चन पेपर्स Set वाइज नहीं दिए होते है , लेकिन इस पॉवर प्लांट में सभी क्वेश्चन को सेट वाइज Arrange किया गया है। 
 

सरन Pdf Specification 

नोट :- आपको यहाँ पर जो सरन Pdf प्रोवाइड किया जायेगा उसमे २००८ -२०१८ तक के सेट साल्व्ड सलूशन दिया गया है , पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए आपको मेरे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन  होगा। 
 
 

Power Plant Engineering Saran Front Image

 Power%2BPlant%2BSaran%2BImage

Saran Original Price

अगर आप इस सरन को अपने Nearest पॉलिटेक्निक शॉप पर परचेस करते है तो आपको यह सरन मात्र ३५ रूपये में मिल सकती है। 
 

PDF 

अगर आपको सरन साल्व्ड पेपर्स की pdf चाहिए तो आपको हमारे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना होगा , फिर आपको वहाँ पर सरन पीडीऍफ़ प्रोवाइड किया जायेगा। 
Join telegram Channel @PolytechnicPdf

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here