Properties of Good Heating Element Materials – नमस्कार दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि हीटिंग एलिमेंट ( Heating Element ) के लिए प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ में कौन कौन से गुण होने चाहिए। अतः आज आप Properties of Good Heating Element के बारे मे विस्तार से अध्ययन करेंगे।

Properties of Good Heating Element Materials
दोस्तो, विद्युत भठियों (Electric Oven) व विद्युत हीटर (Electric Heater) में ताप को उत्पन्न करने के लिए Heating Element का प्रयोग होता है। प्रयोग किया जाने वाला हीटिंग एलिमेंट एक अच्छा क्वालिटी का होना चाहिए अन्यथा ताप बढ़ने पर वह जल्दी से पिघल जाता है। heating element का परफॉर्मेंस और उसका लाइफ (life) इस बात पर निर्भर करता है कि उसमे किस पदार्थ (material) का प्रयोग किया गया है। अतः हीटिंग तत्व (heating element)के लिए प्रयुक्त सामग्री (material) में निम्नलिखित गुण होने चाहिए|
- उच्च विशिष्ट प्रतिरोध( High specific resistance) पदार्थ का विशिष्ट प्रतिरोध उच्च होना चाहिए।
- उच्च गलनांक(High-melting point) इसका गलनांक अधिक होना चाहिए, ताकि इसके ताप में वृद्वि होने पर यह पिघल न जाये।
- Economical
- प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ का तापमान गुणांक कम होना चाहिए।
- Free from oxidation (ऑक्सीकरण से मुक्त) -तापमान बढ़ने पर प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ का ऑक्सिकरण नही होना चाहिए अन्यथा पदार्थ के ऊपर ऑक्सीकृत परत बन जाता है और उसका लाइफ(life) कम हो जाता है।
- High-mechanical strength (उच्च यांत्रिक शक्ति) – प्रयोग किये जाने वाला पदार्थ में उच्च यांत्रिक शक्ति होना चाहिए।
- Non-corrosive- प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ का वातावरण का संपर्क होने के पश्चात क्षरण नही होना चाहिए।
- (Economical) – प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ का कीमत बहुत अधिक नही होना चाहिए।
Heating element के लिए प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ में उपरोक्त गुणों का होना आवश्यक है।
Types of Resistance Heating Element Material
दोस्तों ,हीटिंग तत्व (heating element) के निर्माण के लिए निम्न सामग्री (material) का उपयोग किया जाता है।
- Nichrome- इसकी प्रतिरोधकता 40 µΩ -cm होता है। इसका melting point, 1400℃ होता है। हीटिंग तत्व (heating material)बनाने के लिए Nichrome सबसे अच्छा और आदर्श material है।
- Kantahl- इसकी प्रतिरोधकता 20℃ पर 145 µΩ -cm होता है। इसका Melting point 1500℃ होता है।
- Cupronickel- इसकी प्रतिरोधकता 20℃ पर 50 µΩ -cm होता है।इसका melting point 1280℃ होता है।
मुझे उम्मीद है दोस्तो आपको इस पोस्ट से पूरी जानकारी मिल गयी होगी। फिर भी कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है।