Electric Heating – नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम ( Electric Heating ) इलेक्ट्रिक हीटिंग क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ ( Advantage of Electric Heating ) है? इसके बारे में बिल्कुल आसान शब्दो मे समझेंगे।

दोस्तो आपने इलेक्ट्रिक हीटर या इलेक्ट्रिक ओवन जरूर देखा, क्योकि घरो में खाना पकाने के लिए इलेक्ट्रिक ओवन का प्रयोग किया जाता है। आखिर ये हीटर कैसे काम करते है  तथा इनके कौन कौन लाभ है।

what is Electric Heating - utilization of Electric Heating
What is Electric Heating – इलेक्ट्रिक हीटिंग क्या है?

What is Electric Heating ? इलेक्ट्रिक हीटिंग क्या है?

दोस्तो इसके नाम से ही पता चल रहा है ,की हीटिंग के लिए इलेक्ट्रिक अर्थात विद्युत का प्रयोग किया जाता है। लगभग हर जगह अनेक कार्यो में Heat ( ताप ) की आवश्यकता होती है चाहे वह घरेलू कार्य हो या औद्योगिक।

“Electric Heating एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे इलेक्ट्रिकल एनर्जी को हीट एनर्जी (Heat Energy) में परिवर्तित किया जाता है”

अगर बात करे घरेलू उद्देश्य में तो खाना पकाने, पानी गर्म करने आदि कार्यो में Electric Heating का प्रयोग होता है, उद्योगों में धातुओं को पिघलाने, कांच की ढलाई आदि कार्यो में इलेक्ट्रिक हीटिंग का प्रयोग होता है।

अब आपके मन मे एक सवाल होगा कि इलेक्ट्रिक अर्थात विद्युत धारा को हीट (ताप) में कैसे बदल दिया जाता है।

दोस्तो आपने 100 वाट का बल्ब देखा होगा ,जब वह बल्ब कुछ देर तक जलता है तो उसका काँच गर्म हो जाता है। ( यहाँ पर विद्युत का ताप और प्रकाश में परिवर्तन हो जाता है) ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उस बल्ब में फिलामेंट लगा होता है और फिलामेंट मे जब विद्युत धारा प्रवाहित किया जाता है। तो विद्युत का अधिकांश भाग heat(ताप) उत्पन्न करता है और कुछ प्रतिशत प्रकाश उत्पन्न करता है।

इस उदाहरण से आपको थोडा बहुत समझ मे आ गया होगा की इलेक्ट्रिक को हीट में कैसे बदल दिया जाता है।

Utilization of Electrical Energy Book Pdf

Advantage of Electric Heating ( विद्युत तापन ) के लाभ-

●     इसमे अनुरक्षण लागत बहुत कम आता है।

●     इसकी दक्षता अन्य साधन की अपेक्षा उच्च होता है।

●     यह साफ सुथरा होता है इसमें किसी प्रकार का राख तथा धूल नही होता है।

●     इसके ताप को नियंत्रित किया जा सकता है।

●     इलेक्ट्रिक हीटिंग सिस्टम शोरगुल रहित होता है

●     यह प्रदूषण रहित होता है।

●     यह अधिक सुरक्षित होता है।

●     यह अधिक Reliable होता है।

तो दोस्तों उम्मीद है आपको समझ मे आ गया होगा कि इलेक्ट्रिक हीटिंग क्या है तथा इसके कौन कौन से लाभ है। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here