थर्मोस्टेट क्या होता है– नमस्कार दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हम आपको बिल्कुल आसान शब्दो मे बताएंगे कि what is thermostat थर्मोस्टेट क्या होता है और थर्मोस्टेट कंट्रोल सर्किट क्या होता है, थर्मोस्टेट के क्या कार्य है तथा यह ताप को किस प्रकार नियंत्रित करता है।

थर्मोस्टेट क्या होता है (what is thermostat)
दोस्तो आपने फ्रिज़ देखा होगा, फ्रिज़ को रेफ्रिजरेटर भी कहा जाता है, हमारा खाद्य पदार्थ जल्दी से खराब न हो जाये इसलिए हम फ्रिज़ का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्रीज़ के अंदर हमेशा ठंडापन क्यो रहता है उसके ताप को कंट्रोल कैसे किया जाता है।
अगर आपके घर मे फ्रीज़ होगा तो आपने ये जरूर ध्यान दिया होगा कि एक निश्चित ताप पर (जो कि सेट किया जाता है) ठंडा होने के बाद फ्रिज़ अपने आप बंद हो जाता है। तो दोस्तो यह एक उदाहरण था अब इसकी परिभाषा देखते है।
” थर्मोस्टेट कंट्रोल सर्किट एक ऐसी युक्ति है जिसका प्रयोग ताप को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है यह ताप के प्रति सवेंदनशील होता है और किसी भी एप्लायंस में ताप नियंत्रण के लिए लगाया जाता है। थर्मोस्टेट सिस्टम को उसी के अनुसार स्विच ऑन या ऑफ करता है।
यह काम कैसे करता है?(thermostat Working)
थेर्मोस्टेट को जिस ताप पर सेट कर दिया जाता है उस तापमान पर यह आटोमेटिक स्विच को ऑफ कर देता है और जब तापमान सेट तापमान से कम होता है तो यह सर्किट को स्विच ऑन कर देता है। यह air टेम्प्रेचर को सेंस करके पता लगाता है और स्विच को ऑन या ऑफ करता है।
अनुप्रयोग (thermostat Applications)
- Heating / cooling में
- Heat पंप में
- फ्रीज में
- उन सभी उपकरण में जिसमे ताप को नियंत्रित किया जाता है।
Utilization of Electrical Energy की सभी Post को पढ़ने के लिए यहाँ पर click करो
मुझे उम्मीद है दोस्तों आज के इस पोस्ट से आपको ये समझ मे आ गया होगा कि थेर्मोस्टेट क्या है तथा यह ताप को कैसे नियंत्रित करता है।